अपने वेबसाइट को गूगल में कैसे लाएं..?( how to take a website in google search
आज के टॉपिक में हम बताएंगे कि कैसे हम अपने website को गूगल सर्च में ला सकते है, जो की बहुत जरूरी है एक वेबसाइट के लिए। Website बनाना काफी नहीं होता। हमे उसे गूगल search में भी डालना होता है। ऐसे बहुत से लोग है, जो domain खरीद तो लेते है। उसके बाद आगे क्या करना है इसको लेकर कंफ्यूज रहते है।
जैसा कि आप जानते हैं गूगल एक सर्च इंजन है। जहां हम कुछ भी सर्च करते हैं। मतलब अगर कोई हमारे वेबसाइट को search करता है। तो उसे हमारी वेबसाइट दिख जाएगी । इसी के लिए हमें अपने साइट को गूगल में submit करना है।
वैसे तो बहुत सारी search engine हैं। जहां हम अपने website को डाल सकते है।
जैसे: Google, Yahoo duckduckgo etc..
लेकिन यहां हम गूगल में डालने की बात कर रहे है। तो गूगल की ही बात करेंगे। आप चाहो तो बाकी search engine मे भी डाल सकते हो।
और अगर आप इस काम को नहीं करते है। तो आपके वेबसाइट होने का कोई वोजुद नहीं रह जाता। क्योंकि यही सबसे पहला importnat काम होता है। इसको करे बिना आप किसी को अपनी वेबसाइट दिखा भी नहीं सकते। आप पोस्ट डालते रहोगे और सोचते रहोगे कि मेरी वेबसाइट run कर रही है। आपको इस बात की भनक भी नहीं लगेगी की ये आपका वहेम था।
और भी बहुत सारी चीजे है जिन्हे आपको करनी होती है। जिसे करे बिना आपका वेबसाइट run नहीं करने वाला है। उनमें से एक है : indexing (इंडेक्सिंग)। इंडेक्सिंग में आपको अपने लिखे हुए सारे post इंडेक्स करना होता है।
मतलब जैसे आप कोई भी चीज करने के बाद हिसाब चढ़ाते हैं। वैसे ही हमें अपने पोस्ट गूगल में इंडेक्स कराना होता है। तब जाकर गूगल को भी मालूम पड़ता है कि हमने क्या डाला है। शुरुआत के समय में हमे ये सब manually करना पड़ता है। साइट पुराना होने के बाद गूगल अपने आप सारा इंडेक्स कर लेता है automatic।
तो आपके इसी कन्फ्यूजन ( confusion) को दूर करने के लिए हमने एक छोटी सी कोशिश की है आपके साइट को submit करने में। तो आइए जानते है कि क्या है process। ये process उतनी बड़ी भी नहीं है। Just 2 steps में आप सब कुछ समझ जाएंगे
तो सबसे पहले आपको Google search में जाना है। वहां जाकर आपको Google console लिखना हैं।उसके बाद आपके सामने ये लिंक दिखेगी । जहां आपको क्लिक करना है। जैसा कि फोटो में दिखाया गया है।
लिंक खुलने के बाद आपको start now में दबाना है। वहां जाकर ठीक आपको इस जगह अपना website submit करना है।
तो था न सिम्पल just आपको अपने website का लिंक copy करके पेस्ट करना है।
धन्यवाद,,
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें