BOI के नए ATM CARD का नया पिन सेट करें ऐसे..

हमारा टॉपिक है कि कैसे नया पासवर्ड सेेट करे BOI के नए ATM कार्ड का.....
      तो आइए जानते है की कैसे हम नया पासवर्ड लगा सकते है हमारे BOI के नए ATM कार्ड में, मैं उस कार्ड के बारे में बात कर रहा हूं। जो हम सबको पहली बार मिलती हैं एकदम नया वाला ,,,,,उसके बाद तो नया ATM PIN( PASSWORD) लगाना ही पड़ता हैं। तो आइए जानते है कि क्या - क्या करनी पड़ती है पिन लगाने के लिए।

सबसे पहला स्टेप : तो सबसे पहले आपको बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम मशीन के पाास जाना पड़ेगा अपने एटीएम के साथ वहां पहुंचने के बाद आपको एटीएम मशीन में कार्ड डालनाा होगा। जैसे ही आप कार्ड डालेंगे आपसे भाषा चुनने को कहा जाएगा वहां आप इंग्लिश में दबा दीजिए....... आगेे की जानकारी फोटोज के माध्यम से जानते हैं।

2. भाषा चुनने के बाद ये दो option आपको दिखाई देगी फिर आपको दूसरे option मैं दबाना होगा जैसा कि नीचे फोटो में दिखाया गया है।

3. जैसे ही आप नीचे वाले option मैं दबाएंगे उसके बाद फिर से आपको दो option दिखाई देगी यहां आपको GENERATE OTP पर दबाना होगा जैसा कि फोटो में दिखाया गया है।
यहां दबाने के बाद आपके मोबाइल में OTP आएगी। वह मोबाइल नंबर जो आपके खाते केेे साथ जुड़़ा हुुआ है। उसके बाद आपको कार्ड निकालकर फिर से डालना है वापस कार्ड डालने के बाद आपको भाषा में जाकर फिर से इंग्लिश में दबाना है फिर GREEN PIN

GREEN PIN पर दबाने के बाद आपको VALIDATE OTP पर दबाना है नीचे फोटो कि तरह

दबाने के बाद यहां आपको अपने मोबाइल में आए हुए ओटीपी को डालना है नीचे फोटो कि तरह इस जगह में

                                              
ओटीपी डालने के बाद CONTINUE में आपको दबाना है 

CONTINUE दबाने के बाद आपसे अब नया पिन डालने के लिए पूछा जाएगा। पिन आप अपनी मर्जी से कुछ भी डाल सकते है जो आपका अब एटीएम पासवर्ड होगा यही आपको पैसे निकालते वक़्त डालनी होगी । ऑप्शन कुछ इस तरह दिखेगी नए पिन डालने कि जगह नीचे की फोटो कि तरह 

यहां आपको अपना मन चाहा पिन डालना है। जो आप रखना चाहते है। एक बार पिन डालने के बाद आपको दोबारा वहीं पिन डालने को कहा जाएगा। दोबारा पिन डालने के बाद आपका एटीएम कार्ड पासवर्ड पूरी तरह से सेट हो जाएगा।

पिन सेट होने बाद  कुछ ऐसा दिखेगा ।यानी आपका पिन सेट हो चुका है। अब आप आगे एटीएम कार्ड से पैसे निकाल सकते है इस पिन को डालकर जो आपने अभी लगाई है।

                              सो इतना ही था प्रक्रिया अब अगले पोस्ट में मिलता हूं कुछ ऐसे ही जानकारी के साथ अगर हमारी मदद अच्छी लगी हो तो आगे शेयर करे हमारा आर्टिकल।

धन्यवाद् .......

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

BLOG और BLOGGING KYA HOTA HAI..?

CORONA VIRUS SE BACHAAO K LIYE 5 IMPORTANT BAATE

WORDPRESS WEBHOSTING RENEWAL पर पैसे कैसे बचाए ?